Karnal News: नौ ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
माई सिटी रिपोर्टरकरनाल। थाना इंद्री पुलिस की टीम ने इंद्री रोड से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान इंद्री वार्ड नौ निवासी रवि के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी से नौ ग्राम स्मैक बरामद की है। टीम के उप निरीक्षक लखविंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी से गहनता से पूछताछ के लिए इस मामले में जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 22, 2025, 02:50 IST
Read More:
Smuggler arrested with nine grams of smack
Karnal News: नौ ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार #SmugglerArrestedWithNineGramsOfSmack #SubahSamachar