Amritsar News: तस्कर ने STF टीम पर चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग के बाद गिरफ्तार

अमृतसर जिले के अजनाला क्षेत्र में तस्करों ने सोमवार दोपहर फायरिंग कर दी। तस्करों ने यह फायरिंग छापामारी करने पहुंची स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम पर की। जवाबी फायरिंग में तस्करों की कार खेतों में उतर गई। एसटीएफ की टीम ने अजनाला के खानवाल गांव निवासी सोनू मसीह नामक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने कार से एक किलो और सौ ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल बरामद किया है। एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि खानवाल गांव निवासी सोनू मसीह हेरोइन तस्करी का काम करता है। इसके आधार पर सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने अजनाला में छापामारी कर दी। संदिग्ध हालत में सफेद रंग की आई-20 कार को आते देख रुकने का इशारा किया गया लेकिन चालक सीट पर बैठे सोनू मसीह ने कार रोकने के बजाय पुलिस पार्टी पर चढ़ाने का प्रयास किया। वहां खड़े पुलिस कर्मियों ने किसी तरह अपना बचाव किया। इसके बाद पुलिस टीम ने अपने अपने वाहनों से आरोपियों की कार का करीब दो किलोमीटर तक पीछा किया। पता चला है कि तस्करों ने पुलिस टीम पर सात राउंड फायर किए और जवाब में एसटीएफ ने पांच राउंड फायर किए। दो गोलियां कार के टायरों पर लगी और वह पंक्चर हो गई। कार की रफ्तार तेज होने के कारण चालक ने संतुलन गंवा दिया और कार ढाई फुट गहरे खेत में उतर गई। इसके बाद कार में सवार दो तस्कर फरार हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची तो सोनू मसीह का पीछा कर उसे काबू कर लिया। तलाशी के दौरान कार से एक किलो, सौ ग्राम हेरोइन, पिस्तौल बरामद की गई। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि साल 2019 में उसके खिलाफ एक किलो हेरोइन का केस दर्ज किया गया था। पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कहकर उसने हाईकोर्ट से किसी तरह पैरोल हासिल कर ली और फिर जेल नहीं गया। इसके अलावा आरोपी सोनू मसीह के खिलाफ रंजीत एवेन्यू थाने में हत्या प्रयास के आरोप में केस दर्ज है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 22:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: तस्कर ने STF टीम पर चलाई गोलियां, जवाबी फायरिंग के बाद गिरफ्तार #Crime #Amritsar #Chandigarh #Punjab #PunjabPolice #EncounterInAmritsar #StfTeam #AmritsarLatestNews #AmritsarNews #AmritsarNewsToday #SubahSamachar