smriti palash wedding postponed: हार्ट अटैक के एक दिन पहले देर रात तक जागे थे स्मृति के पिता, डांस भी किया

क्रिकेटर स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधानासांगली के सर्वहित अस्पताल में भर्ती है। रात भर वे डाॅक्टरों की निगरानी में रहे। उनकी हालत में सुधार है, लेकिन उनका ब्लर्ड प्रेशर बढ़ा हुआहै। इस कारण उनकी एंजियोग्राफी भी नहीं की जा सकी। डाॅक्टरों ने दिल का दौरा पड़ने की वजह शारीरिक, मानसिक तनाव, थकान बताया है। स्मृति के पिता शनिवार को महिला संगीत में शामिल हुए थे और स्टेज पर अपनी बेटी के लिए तेरी कुड़माई के दिन आगए गीत पर डांस भी किया था। वे देर रात तक जागे थे। मंच के आगे तेज शोर करते स्पीकर भी थे और पिता आगे की सीट पर ही बैठे थे। कई बार तेज आवाज के कंपन से भी दिल पर असर पड़ता है। शादी टली तो लौटे मेहमान अपने पिता की गैरमौजूदगी में स्मृति शादी के साथ फेरे नहीं लेना चाहती है। कुछ रिश्तेदारों ने यह भी कहा कि हल्दी लगने के बाद वैवाहिक रस्में पूरी करना होती है, लेकिन स्मृति ने कहा कि जब तक पिता ठीक नहीं होगी। वह शादी नहीं करेगी। इसके बाद परिवार के लोग भी उसके फैसले के साथ खड़े रहे और पलाश के परिजनों ने भी अपनी होने वाली बहू के फैसले का समर्थन किया। शादी में शामिल होने के लिए इंदौर से भी कुछ मेहमान गए थे। उनकी सोमवार को वापसी की बुकिंग पहले से है। इस कारण कई मेहमान वापस लौटने लगे। अभी शादी की अगली तिथि के बारे में परिजनों ने कोई खुलासा नहीं किया है। आपको बता दें कि पलाश मुछाल व क्रिकेटर स्मृति मंधाना रविवार को विवाह बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन सुबह नाश्ता करते समय स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को दिल में दर्द उठा था। उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। डाॅक्टरों ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने की पुष्टि की। फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 08:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




smriti palash wedding postponed: हार्ट अटैक के एक दिन पहले देर रात तक जागे थे स्मृति के पिता, डांस भी किया #CityStates #Indore #MadhyaPradesh #PalashSmritiWedding #PalashSmriti #PalashSmritiWeddingDate #SangliNews #IndoreNews #IndoreBreakingNews #IndoreUpdates #SubahSamachar