Smriti Mandhana Palash Muchhal: शादी टलने से लेकर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने तक जानिए क्या-क्या हुआ?

फिल्ममेकर-कंपोजर पलाश मुछाल और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर को महाराष्ट्र के सांगली में होने वाली थी। दोस्त और रिश्तेदार सब इकट्ठे हो चुके थे। मेहमान पहुंच चुके थे लेकिन ठीक उसी समय शादी अनिश्चितकाल के लिए रोक दी गई। परिवार की तरफ से तो बताया गया कि स्मृति के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई लेकिन सोशल मीडिया पर चल रही कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। चलिए आपको बताते हैं इस पूरे मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है। पलाश ने ऐसे दिया शादी को लेकर पहला हिंट सबसे पहले सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की खबरें इसी साल अक्टूबर में शुरू हुईं। पलाश ने अक्टूबर में इंदौर के स्टेट प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान अपने रिश्ते के बारे में संकेत दिए थे। सीधे पुष्टि करने से बचते हुए, उन्होंने मजाक में कहा था कि मंधाना जल्द ही इंदौर की बहू बन जाएंगी। उनकी इस टिप्पणी ने अटकलों को हवा दी थी, लेकिन ठोस योजना का खुलासा नहीं किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 20:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Smriti Mandhana Palash Muchhal: शादी टलने से लेकर कथित चैट के स्क्रीनशॉट्स वायरल होने तक जानिए क्या-क्या हुआ? #Bollywood #CricketNews #Entertainment #National #SmritiMandhana #PalashMuchhal #SmritiPalashWedding #SmritiMandhanaEngagement #PalashMuchhalControversy #SmritiMandhanaFatherHealth #SubahSamachar