UP: कर्नाटक एक्सप्रेस से उठा धुआं...यात्रियों में मची अफरातफरी, जंगल में 20 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन
मथुरा में रविवार रात कर्नाटक एक्सप्रेस के जनरल कोच के पहियों से अचानक धुआं उठने लगा। इससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। रात के सन्नाटे और जंगल के बीच ट्रेन रुकने से घबरा कर यात्री कोचों से नीचे उतर आए। हालांकि जांच में मामला ब्रेक जाम का निकला। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली। नई दिल्ली से बेंगलुरु जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस रात करीब 10:24 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 से रवाना हुई। ट्रेन जब अढूकी और बाद रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची तभी जनरल कोच के पहियों से धुआं उठने लगा।घबराए यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोक दी। ट्रेन रुकते ही गार्ड और लोको पायलट मौके पर पहुंच गए। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि कोच के ब्रेक पहियों से चिपक जाने और गर्म होने के कारण धुआं उठा था। इस दौरान 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 03, 2025, 20:29 IST
 
UP: कर्नाटक एक्सप्रेस से उठा धुआं...यात्रियों में मची अफरातफरी, जंगल में 20 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन #CityStates #Mathura #Agra #IndianRailways #SubahSamachar
