Pauri News: 49 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर
49 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटरअभी तक करीब 2500 उपभोक्ताओं के लग चुके हैं स्मार्ट मीटरसंवाद न्यूज एजेंसीश्रीनगर। विद्युत वितरण खंड श्रीनगर में 49 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाएगा। ऊर्जा निगम अब तक करीब 2500 उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर स्थापित कर चुका है। अधिकारियों का दावा है कि स्मार्ट मीटर लगने से रीडिंग और बिजली बिलों में होने वाली गड़बड़ियों से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।अधिशासी अभियंता जीएस रावत ने बताया कि नई पॉलिसी के तहत सभी उपभोक्ताओं को चरणबद्ध तरीके से स्मार्ट मीटर सिस्टम में जोड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को अधिक सहूलियत मिलेगी और रीडिंग संबंधी त्रुटियाँ खत्म होंगी। रावत ने बताया कि जहाँ स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, वहाँ अभी तक कोई बड़ी समस्या सामने नहीं आई है, और छोटी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा रहा है। उन्होंने उपभोक्ताओं से स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग की अपील भी की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 17:52 IST
Pauri News: 49 हजार से अधिक उपभोक्ताओं के लगेंगे बिजली के स्मार्ट मीटर #SmartMeters #SubahSamachar
