भराड़ीसैंण के आसपास बनेगी स्मार्ट सिटी : सीएम
- चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ जुड़ेंगे उड़ान योजना से, चमोली को 142.25 करोड़ की सौगात - ग्रीष्मकालीन राजधानी में रजत जयंती समारोह का समापनसंवाद न्यूज एजेंसीभराड़ीसैंण। रजत जयंती उत्सव पर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के विधानसभा परिसर भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया, घनसाली और ज्योतिर्मठ को उड़ान योजना से जोड़ने और भराड़ीसैंण के आसपास स्मार्ट सिटी बनाने की बात कही। उन्होंंने चमोली जिले को 142.25 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात दी। जिसमें 43.63 करोड़ की 27 विकास योजनाओं का लोकार्पण तथा 98.62 करोड़ की 33 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भराड़ीसैंण विस परिसर में आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही राज्य आंदोलनकारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बीस मिनट के संबोधन में सीएम ने प्रदेश में जीडीपी की बढ़ोतरी से लेकर थूक जिहाद, लैंड जिहाद, बेरोजगार को दूर करने, यूसीसी, भू-कानून, नकल अध्यादेश और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की सरकार की कार्रवाई एवं उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही कहा कि प्रधानमंत्री के लोकल टू ग्लोबल के फार्मूले को राज्य आगे बढ़ा रहा है। आंदोलनकारियों ने जताई नाराजगी, सम्मान लौटायागैरसैंण। रजत जयंती समारोह में मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों को फूल माला और शाल भेंट कर सम्मानित किया। बाद में आंदोलनकारियों ने बिना नाम पुकारे सम्मान की खानापूर्ति किए जाने पर नाराजगी जताई और शाल और मालाएं उतार कर एक जगह पर रख दिए। आंदोलनकारियों ने कहा कि उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया जा रहा है और अपनी बात मुख्यमंत्री के सम्मुख रखने का मौका नहीं दिया गया। आंदोलनकारियों को मनाने में प्रशासन के पसीने छूट गए। बाद में उनके साथ बैठे पूर्व विधायक व राज्य आंदोलनकारी रहे सुरेंद्र सिंह नेगी को मंच पर जगह दी गई। इसके बावजूद कई ने अपना सम्मान वापस कर दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 20:08 IST
भराड़ीसैंण के आसपास बनेगी स्मार्ट सिटी : सीएम #SmartCityToBeBuiltAroundBhararisain:CM #SubahSamachar
