हाईटेक कैमरे: रफ्तार से निकल रही गाड़ियां भी हो रहीं कैद, एक दिन में 4,945 कटे चालान; बरतें ये सावधानी
यातायात माह में शुक्रवार को स्मार्ट सिटी के कैमरों से पुलिस ने 4945 वाहनों के चालान किए। इनमें बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के दोपहिया और चार पहिया वाहन चलाने वालों की संख्या अधिक रही। डीसीपी ट्रैफिक सोनम कुमार ने बताया कि 3 नवंबर से शुरू यातायात माह में जागरुकता के साथ प्रवर्तन कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को हेलमेट न पहनने पर 3470 दो पहिया वाहनों के चालान किए गए। सीट बेल्ट नहीं लगाने पर 150 कार चालकों के चालान किए गए। यह हैं आंकड़ा उल्लंघन, चालान की संख्या - वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग : 70 - रांग साइड वाहन : 130 - ओवर स्पीडिंग : 11 - बिना लाइसेंस : 320 - काली फिल्म का प्रयोग : 3 - वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लिखना : 6 - बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र :355 - शराब का सेवन कर वाहन चलाना : 13 - दो पहिया पर तीन सवारी : 285 - नो पार्किंग में वाहन : 130 - हूटर, प्रेशर हार्न का प्रयोग : 2
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:59 IST
हाईटेक कैमरे: रफ्तार से निकल रही गाड़ियां भी हो रहीं कैद, एक दिन में 4,945 कटे चालान; बरतें ये सावधानी #CityStates #Agra #UttarPradesh #TrafficMonth #SmartCityCameras #ChallanAction #NoHelmet #NoSeatbelt #TrafficViolations #AgraPolice #यातायातमाह #स्मार्टसिटीकैमरे #चालानकार्रवाई #SubahSamachar
