Agra: गहने चुराए, फिर खरीदा आई-फोन...किरायेदार महिला की हरकत ने उड़ाए मकान मालिक के होश
आगरा के थाना एकता के कहरई क्षेत्र के चारुल एन्क्लेव में किराये पर रहने वाली मैनपुरी निवासी प्रिया ने मकान मालकिन की अलमारी से लाखों के गहने चोरी कर लिए। आरोप है कि गहने बेचकर उसने आईफोन ले लिया। इसके बाद अपने मंगेतर के साथ घर में रखा सारा सामान लेकर भाग निकली। पीड़िता ने युवती और उसके मंगेतर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अर्चना शर्मा ने बताया कि उनके घर में 30 नवंबर 2025 को मैनपुरी निवासी युवती किराये पर रहने आई थी। कहरई के चटका देवी मंदिर के पास रहने वाला आकाश खुद को उसका मंगेतर बताता था। घर में उसका भी आना-जाना लगा रहता था। पीड़िता के अनुसार 30 दिसंबर को उन्होंने अपनी अलमारी खोली थी। तब प्रिया भी वहां थी। उसने गहने देख लिए थे। इसके बाद 31 दिसंबर को उसने अपने पिता की तबीयत खराब बताकर इलाज के लिए लखनऊ ले जाने की बात कही। 1 जनवरी को उसने नया आईफोन दिखाया और कहा कि आकाश ने नए साल पर गिफ्ट दिया है। 2 जनवरी को वह बाजार गई थीं तभी आकाश घर पर आया और प्रिया का सारा सामान ले गया। दोपहर में प्रिया खाना लाने की बात कहकर घर से निकली और फिर वापस नहीं लौटी। जब फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। इस दौरान पीड़िता के छोटे बेटे ने बताया कि प्रिया का सारा सामान आकाश पहले ही लेकर जा चुका है। संदेह होने पर जब उन्होंने अपनी अलमारी खोली तो उसमें रखा एक हार, एक सोने की चेन, दो अंगूठी और 10 हजार रुपये गायब थे। इसके बाद पीड़िता ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। इंस्पेक्टर ने बताया कि जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 02:47 IST
Agra: गहने चुराए, फिर खरीदा आई-फोन...किरायेदार महिला की हरकत ने उड़ाए मकान मालिक के होश #CityStates #Crime #Agra #TenantTheft #AgraCrimeNews #JewelleryStolen #IphonePurchase #FirRegistered #किरायेदारचोरी #आगराअपराध #गहनेचोरी #आईफोनखरीद #मंगेतरफरार #SubahSamachar
