AFG vs SL Live Score: अफगानिस्तान पर भारी पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, 79 पर लगा छठा झटका; इब्राहिम 24 रन बनाकर आउट

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 का 11वां मुकाबला खेला अबु धाबी में खेला जा रहा है। यह राशिद खान के नेतृत्व वाली अफगानी टीम के लिए करो या मरो की स्थिति वाला मैच है। श्रीलंका पर उसे हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। अफगानिस्तान की पारी जारी अफगानिस्तान की इस मैच में खराब शुरुआत हुई है। पहला विकेट 26 के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज के रूप में खोने के बाद टीम को दूसरा ही झटका 32 रन पर लगा। नुवान तुषारा ने करीम जनत को बोल्ड किया। वह सिर्फ एक रन बना पाए। इसके बाद तुषारा ने ही सेदिकुल्लाह अटल को बोल्ड किया। वह सिर्फ 18 रन बना पाए। टीम को चौथा झटका दुष्मंथा चमीरा ने दिया। उन्होंने डारविश रसूली को कुसल परेरा के हाथों कैच कराया। वह नौ रन बनाकर लौटे। पारी का 12वां ओवर फेंकने आए दसुन शनाका ने अजमतुल्लाह उमरजई को बोल्ड किया। वह सिर्फ छह रन बना पाए। फिलहाल इब्राहिम जादरान और मोहम्मद नबी क्रीज पर मौजूद हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 18, 2025, 18:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AFG vs SL Live Score: अफगानिस्तान पर भारी पड़े श्रीलंकाई गेंदबाज, 79 पर लगा छठा झटका; इब्राहिम 24 रन बनाकर आउट #CricketNews #National #AfghanistanVsSriLankaLiveScore #AfgVsSlLiveScoreToday #AfgVsSlLiveScore #SlVsAfgLiveCricketScore #T20AsiaCupTodayMatchLive #SriLankaVsAfghanistanLiveCricketScoreUpdate #SlVsAfgT20AsiaCup2025 #AfgVsSlT20AsiaCup #SubahSamachar