Noida News: स्काईहॉक्स की टीम दो विकेट से जीती
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट मैदान पर खेले गए रणभूमि सैटर डे सीजन-22 के लीग मुकाबले में स्काईहॉक्स सुपर इलेवन ने शील्ड्स ऑफिशियल को 2 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए शील्ड्स ऑफिशियल की टीम 17 ओवर में 141 रन पर ऑल आउट हो गई। जवाब में स्काईहॉक्स सुपर इलेवन ने 19.2 ओवर में 8 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मैच में 4 विकेट लेने वलो रोहित चौहान को मैन ऑफ द मैच चुना गया। ताइक्वांडो व कबड्डी में दिखाया दमयमुना सिटी (संवाद)। जेवर स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेल मीट-2025 का तीसरा दिवस बृहस्पतिवार को सीनियर विंगकक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के नाम रहा। कक्षा 9वीं और 11वीं के बालक-बालिकाओं के बीच हुए ताइक्वांडो मुकाबलों में प्रतिभागियों ने शक्ति, संतुलन और आत्मरक्षा कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। वहीं कक्षा 9वीं के बालकों के कबड्डी मुकाबले में रोमांचक दृश्य देखने को मिले। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ. हरीश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्या डॉ. दीप्ति शर्मा, अमोल कुमार शर्मा, गजेन्द्र सिंह यादव व शिक्षक–शिक्षिकाएं मौजूद रहे।महिला इंटर कॉलेज वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरूग्रेटर नोएडा (संवाद)। धूम-मानिकपुर गांव स्थित नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एनसीपीई) में चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय की ओर से बृहस्पतिवार से महिला वर्ग में इंटर कॉलेज वाॅलीबॉल -2025 प्रतियोगिता का आगाज हुआ। प्रतियोगिता में कई कॉलेजों की टीमों ने भाग लिया। मीडिया प्रभारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पहला नॉक आउट मैच एचएलएम कॉलेज व एलआर कॉलेज गाजियाबाद के बीच खेला गया। एलआर कॉलेज ने एचएलएम कॉलेज को शिकस्त दी। वहीं, पहले लीग मैच में राजकीय पीजी कॉलेज बादलपुर ने एमएमएच कॉलेज, दूसरे में एलआर कॉलेज ने एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद और तीसरे लीग मैच में एनसीपीई ने राजकीय पीजी कॉलेज बादलपुर को पराजित किया। इस मौके पर एनसीपीई के प्राचार्य डॉ. आशुतोष राय, डॉ. यशोदा रानी, डॉ. राकेश कुमार यादव, डॉ. अन्वेषा सोनकर, दाताराम, लक्ष्मीकांत, डॉ. पीपी सिंह, डॉ. विनिता राना, आदि ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 13, 2025, 19:20 IST
Noida News: स्काईहॉक्स की टीम दो विकेट से जीती #SkyhawksWonByTwoWickets #SubahSamachar
