Noida News: स्काईहॉक्स सुपर इलेवन की 8 विकेट से जीती
नोएडा (संवाद)। सेक्टर-115 स्थित रणभूमि क्रिकेट ग्राउंड में बुधवार को खेले गए रणभूमि शनिवार सीजन-22 के लीग मैच लीग मुकाबले में स्काईहॉक्स सुपर इलेवन ने स्पार्टन फिटनेस को 8 विकेट से हराया। टॉस जीतकर स्पार्टन फिटनेस ने पहले बल्लेबाजी चुनी और निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 182 रन बनाए। जवाब में स्काईहॉक्स सुपर इलेवन की टीम ने 16.5 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। तन्मय को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:41 IST
Noida News: स्काईहॉक्स सुपर इलेवन की 8 विकेट से जीती #SkyhawksSuperXIWonBy8Wickets #SubahSamachar
