T20 World Cup: खराब दौर से गुजर रही जिम्बाब्वे टीम को विश्व कप से आस, रजा बोले- सम्मान दिलाने में होगी भूमिका
जिम्बाब्वे की टीम पिछले कुछ समय से खराब दौर से गुजर रही है और अब वह अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप में शामिल होगी। टीम के कप्तान सिकंदर रजा का मानना है कि जिम्बाब्वे टीम के पास इस वैश्विक टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन के जरिये अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का अवसर होगा। जिम्बाब्वे को सात फरवरी से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में ग्रुप बी में पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के साथ रखा गया है, जबकि आयरलैंड और ओमान भी इसी ग्रुप में हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 13:16 IST
T20 World Cup: खराब दौर से गुजर रही जिम्बाब्वे टीम को विश्व कप से आस, रजा बोले- सम्मान दिलाने में होगी भूमिका #CricketNews #National #ZimbabweSkipper #SikandarRaza #T20WorldCup2026 #ZimbabweCricketTeam #SubahSamachar
