Una News: कंकाल कांड का खुलासा, मामले में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति गिरफ्तार
ऊना। रायपुर मरवाड़ी के जंगल से बरामद हुए नर कंकाल मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। फोरेंसिक जांच में आई बिसरा रिपोर्ट से पुष्टि हो गई है कि यह कंकाल पठानकोट निवासी मोतीलाल (55) का ही था। पुलिस ने इस मामले में संदेही रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान वकील सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। जानकारी के अनुसार, वकील सिंह ने पैसे के लेनदेन को लेकर मोतीलाल की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने वैज्ञानिक सबूतों के आधार पर इस वारदात की परतें खोली हैं, जिनमें मोबाइल लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज और मृतक के साथ हुई आखिरी बातचीत जैसे पुख्ता साक्ष्य शामिल हैं। गौरतलब है कि 17 अगस्त को रायपुर मरवाड़ी (घनारी) के जंगल से सड़ी-गली हालत में एक लाश बरामद हुई थी। कपड़ों और जूतों से परिजनों ने शव की पहचान मोतीलाल के रूप में की थी, जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट 6 अगस्त को संसारपुर टैरेस (जिला कांगड़ा) में दर्ज की गई थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर पर चोट और हड्डियों में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। एएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि बिसरा रिपोर्ट आने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि शव मोतीलाल का ही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जांच पूरी कर ली है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 03, 2025, 23:41 IST
Una News: कंकाल कांड का खुलासा, मामले में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति गिरफ्तार #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
