Team India New Coach: भारतीय महिला हॉकी टीम के नए मुख्य कोच का एलान, नीदरलैंड के इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
नीदरलैंड के सोर्ड मारिन को शुक्रवार को फिर से भारतीय महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच नियुक्त किया गया। वह दूसरी बार यह पद संभालेंगे। इससे पहले उनके कोच रहते हुए भारतीय महिला टीम टोक्यो ओलंपिक खेलों में चौथे स्थान पर रही थी। नीदरलैंड के पूर्व हॉकी खिलाड़ी 51 वर्षीय मारिन 2017 से 2021 तक भारतीय महिला टीम से जुड़े रहे। उनकी टीम में मटियास विला भी शामिल होंगे जिन्हें विश्लेषणात्मक कोच नियुक्त किया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:08 IST
Team India New Coach: भारतीय महिला हॉकी टीम के नए मुख्य कोच का एलान, नीदरलैंड के इस दिग्गज को मिली जिम्मेदारी #Hockey #International #SjoerdMarijne #IndianWomen’sHockeyTeam #HockeyIndia #TokyoOlympics #Women’sHockey #WorldCupQualifier #SaiBengaluru #MatthiasVila #WayneLombard #SubahSamachar
