Pilibhit News: निर्माणाधीन मकान के टैंक में डूबकर छह साल के बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पीलीभीत के बरेखड़ा क्षेत्र के गांव पिपरैया में पड़ोसी के निर्माणाधीन मकान में बने शौचालय टैंक में भरे पानी में डूबकर मासूम बालक की मौत हो गई। इस हादसे से मृतक बालक का परिवार सदमे में है। पड़ोसी जितेंद्र ने बताया कि रविवार को दोपहर करीब 12 बजे घर से बाहर खेलने को निकला छह वर्षीय मासूम सूर्यांश पुत्र विनोद कुमार पड़ोस में निर्माणाधीन मकान में जा पहुंचा। खेलते हुए बालक पानी से भरे लगभग चार फीट गहरे टैंक में गिर गया। हादसे के करीब एक घंटे बाद परिवार के लोगों ने बालक को ढूंढा, तब उसे टैंक में डूबा पाया गया। टैंक से निकालकर परिजन बालक को आनन फानन एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचे, वहां चिकित्सक ने बालक को मृत घोषित कर दिया। मासूम बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मृतक बालक का पिता एक मुकदमे में इन दिनों जेल में निरुद्ध है। मृतक बालक के दादा ईश्वरी प्रसाद गांव में एक मंदिर के पुजारी है। परिजनों ने कोई आरोप नहीं लगाया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 17:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pilibhit News: निर्माणाधीन मकान के टैंक में डूबकर छह साल के बालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Pilibhit #SepticTank #Six-year-oldBoyDies #SubahSamachar