Ludhiana News: छह वर्षीय बच्चे के सिर से गुजरा ट्रक, मौके पर मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती
लुधियाना में चंडीगढ़ रोड पर शुक्रवार की सुबह एक तेज रफ्तार सरिये से लदे ट्रक ने मुंडियां कलां स्थित जीके स्टेट की रहने वाली निजी स्कूल की वाइस प्रिंसिपल मोनिका और उसके छह वर्षीय बेटे विवान को कुचल दिया। हादसा इतना खतरनाक था कि ट्रक ने एक्टिवा को पीछे से टक्कर मारी और छह वर्षीय बच्चा विवान टायर के नीचे आ गया और मोनिका की टांगे कुचली गई। बच्चे विवान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोनिका निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। हादसे के तुरंत बाद आरोपी वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना जमालपुर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में तरनतारन के गांव फतेबाद निवासी पलविंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मृतक बच्चे के पिता सुमित ओबरॉय ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह निजी कंपनी में काम करता है। सुबह करीब साढ़े सात बजे वह अपनी बाइक से काम पर जा रहा था। उसकी पत्नी मोनिका निजी स्कूल में वाइस प्रिंसिपल है और बेटा भी वहीं पढ़ता है। दोनों ही स्कूल के लिए एक्टिवा पर जा रहे थे। जब वह अपनी एक्टिवा स्कूल की तरफ मोड़ने लगी तो पीछे से ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी व बेटा सड़क पर गिर गए और ट्रक ड्राइवर ने ट्रक उनके ऊपर चढ़ा दिया। बच्चे का सिर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया, जबकि पत्नी की टांगों के ऊपर से ट्रक गुजर गया। बेटे की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी को निजी अस्पताल दाखिल कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर है। इस मामले में चौकी मुंडिया कलां के जांच अधिकारी स्वर्ण चंद ने बताया कि आरोपी घटनास्थल से फरार हो गया था। उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 13, 2023, 01:26 IST
Ludhiana News: छह वर्षीय बच्चे के सिर से गुजरा ट्रक, मौके पर मौत, घायल मां अस्पताल में भर्ती #Crime #Chandigarh #Ludhiana #LudhianaNews #LudhianaLatestNews #AccidentInLudhiana #LudhianaNewsToday #SubahSamachar