पानीपत में जिंदा जला परिवार: 80 वर्गफुट का कमरा बना छह लोगों का श्मशान, दरवाजा तक नहीं खोल पाए, यूं आई मौत
पानीपत के गांव बिचपड़ी की परशुराम कॉलोनी की गली नंबर चार में गुरुवार सुबह हुए हादसे में पूरा परिवार जिंदा जल गया। 80 वर्गफुट का कमरा छह लोगों के लिए कब्रिस्तान बन गया। बुधवार रात से लीक हो रही गैस ने सुबह सात बजे पूरे परिवार को मौत की नींद सुला दिया। दंपती और चार बच्चों का इतना वक्त भी नहीं मिला कि दरवाजा खोलकर बाहर निकल सकें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 14:17 IST
पानीपत में जिंदा जला परिवार: 80 वर्गफुट का कमरा बना छह लोगों का श्मशान, दरवाजा तक नहीं खोल पाए, यूं आई मौत #CityStates #Chandigarh #SubahSamachar