Bareilly News: ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार
बरेली। इज्जतनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को ई-रिक्शा लूटने वाले गैंग के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से लूटे गए चार ई-रिक्शा, ई-रिक्शा के पार्ट और काटने वाले उपकरण बरामद किए हैं। इज्जतनगर पुलिस ने थाना प्रेमनगर में गुलाबराय इंटर कॉलेज के पास रहने वाले मोहम्मद कैफ, इज्जतनगर महलऊ निवासी शारिक, रईस मियां, हाफिजगंज निकट नूरी मस्जिद निवासी जमन, दानिश, प्रेमनगर के मौलानगर निवासी रिहान उर्फ मुस्तफा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस के मुताबिक 17 अप्रैल को सभी छह लोगों ने मिलकर ई-रिक्शा लूटने की साजिश रची थी। साजिश के तहत जमन, रिहान और कैफ ने रिठौरा बाजार से 220 रुपये में सनराइज चौराहे तक के लिए ई-रिक्शा बुक किया था। तीनों लोग ई-रिक्शा में बैठ गए। शारिक बाइक से ई-रिक्शा के साथ चल रहा था। निहाल श्याम स्कूल के पास बदमाशों ने लघुशंका के बहाने रिक्शा रुकवाया। रिक्शा मालिक हाफिजगंज के चैना मुरारपुर गांव निवासी मिहीलाल भी लघुशंका करने लगे। इसी दौरान चारों ने मिलकर मिहीलाल पर ईंट-पत्थरों से हमलाकर बेहोश कर दिया और उनका ई-रिक्शा व मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस ने उनका ई-रिक्शा बरामद कर लिया। बरामद अन्य ई-रिक्शे कहां से लाए थे और चोरी के ई-रिक्शा काटकर पुर्जे कहां बेचते थे इसकी छानबीन की जा रही है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:10 IST
Bareilly News: ई-रिक्शा लूटने वाले गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार #SixMembersOfE-rickshawRobberyGangArrested #SubahSamachar