UP: डीसीएम में अलग चेंबर बनाकर छिपाई थी छह लाख की शराब, आरा ले जा रहा था तस्कर; पुलिस ने दाैड़ाकर पकड़ा
शहर कोतवाली के बलिया मोड़ से पुलिस ने बृहस्पतिवार की शाम डीसीएम में छिपाकर बिहार लेकर जा रहे रामू कुमार भारती को गिरफ्तार कर लिया। डीसीएम में अलग से बने चेंबर से तीन अलग ब्रांड के 6.46 लाख रुपये के अंग्रेजी शराब बरामद किया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को न्यायालय भेज दिया। बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के नीरूपुर निवासी रामू कुमार भारती (28) गाजीपुर जिले से डीसीएम में शराब लादकर बिहार जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, स्वाट प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी मनोज सिंह टीम के साथ बलिया मोड़ पर पहुंचे और भारी वाहनों की चेकिंग करने लगे। कुछ समय बाद ही डीसीएम (UP60 H4071) पहुंची, टीम ने रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक नहीं रुका। टीम ने अपने अपने वाहन से डीसीएम का पीछा कर घेरकर उसके आगे पीछे आड़े तिरछे लगाकर बलिया मोड़ से 80 मीटर आगे जाकर रोक लिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 19:20 IST
UP: डीसीएम में अलग चेंबर बनाकर छिपाई थी छह लाख की शराब, आरा ले जा रहा था तस्कर; पुलिस ने दाैड़ाकर पकड़ा #CityStates #Mau #MauPolice #MauNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar
