UP: छह अस्पताल…सात रेफर और तीन दिन स्ट्रेचर पर, हैवानियत की शिकार हमीरपुर की नाबालिग ने तोड़ा दम, पढ़ें मामला
हमीरपुर जिले में दुष्कर्म की शिकार 16 वर्षीय नाबालिग पीड़िता की एक माह तक जीवन और मौत के बीच जूझने के बाद गुरुवार रात करीब दो बजे लखनऊ मेडिकल कॉलेज में सांसें टूट गईं। 28 अक्टूबर की रात घर में घुसकर तीन युवकों (एक नाबालिग सहित) पर उसके साथ दुष्कर्म कर तेजाब पिलाने का आरोप था। इसके बाद से पीड़िता का पूरा उपचार सफर अनिश्चितता, अव्यवस्था और लापरवाही में उलझा रहा। छह अस्पतालों की दौड़, सात बार रेफर, कहीं बेड नहीं, कहीं डॉक्टर नहीं तो कहीं पैसा नहीं। हर मोड़ पर परिवार टूटता गया और सिस्टम लाचार होता रहा। हालत गंभीर होने के बावजूद लखनऊ मेडिकल कॉलेज में उसे तीन दिन तक स्ट्रेचर पर रखा गया। बुधवार को उसे बेड मिला, पर खून की कमी और देर से मिले इलाज ने गुरुवार रात उसकी सांसे छीन लीं। आरोप है कि 28 अक्टूबर की रात पीड़िता घर में सो रही थी, तभी गांव के एक नाबालिग समेत तीन युवक घर में घुसे और उसके साथ दुष्कर्म कर तेजाब पिला दिया। परिजन उसे तुरंत सरीला सीएचसी ले गए, जहां से झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 10:13 IST
UP: छह अस्पताल…सात रेफर और तीन दिन स्ट्रेचर पर, हैवानियत की शिकार हमीरपुर की नाबालिग ने तोड़ा दम, पढ़ें मामला #CityStates #Kanpur #Hamirpur #UttarPradesh #HamirpurNews #HamirpurCrimeNews #SubahSamachar
