Ambala News: तलाशी अभियान में छह बिना नंबर की बाइक जब्त

संवाद न्यूज एजेंसीअंबाला। डीजीपी के ऑपरेशन हॉट स्पॉट के तहत बुधवार को छावनी के महेश नगर थाना पुलिस ने टांगरी बांध के नजदीक व्यापक तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सभी घरों की तलाशी ली गई और छह बिना नंबर की बाइकों को जब्त किया गया, क्योंकि संबंधित व्यक्ति बाइक से संबंधित कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए। महेशनगर थाने के प्रभारी जतिंदर ढिल्लों ने बताया कि अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए यह अभियान चलाया गया था। टांगरी क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के कारोबार सहित जुआ, सट्टा और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए दबिश दी गई। इस दौरान संवेदनशील स्थानों पर भी गहनता से तलाशी ली और कई संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ भी की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 02:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ambala News: तलाशी अभियान में छह बिना नंबर की बाइक जब्त #SixBikesWithoutNumberPlatesSeizedDuringTheSearchOperation #SubahSamachar