Faridkot: कारोबारी को ब्लैकमेल करने के छह आरोपी काबू, तीन महिलाएं और कांग्रेस के 2 पूर्व सरपंच शामिल
थाना सदर फरीदकोट पुलिस ने एक कारोबारी से 8 लाख रुपये की ब्लैकमेलिंग के आरोप में तीन महिलाओं सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में कांग्रेस पार्टी से जुड़े दो पूर्व सरपंच भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्व सरपंच हरनीत सिंह घुदुवाला, राजविंदर सिंह पप्पू सिमरेवाला, वरिंदर सिंह (गांव संगतपूरा), परमजीत कौर (गांव पहलुवाला), लवप्रीत कौर (फरीदकोट) और नवदीप कौर (कोटकपूरा) के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में कारोबारी ने बताया कि वह एक सामाजिक व धार्मिक संस्थान से जुड़ा है। नवदीप कौर ने उसे फोन कर एक गलत वीडियो होने का झांसा दिया और डेंटल कॉलेज के पास मिलने बुलाया। मुलाकात के दौरान नवदीप कौर कोई वीडियो पेश नहीं कर पाई और विदेश जाने के लिए 2-3 लाख रुपये की मदद मांगने लगी। कारोबारी को शक हुआ और उसने महिला को कार से उतार दिया। इस घटना के बाद अन्य आरोपी सक्रिय हो गए और उन्होंने कारोबारी को लगातार धमकियां देनी शुरू कर दीं। आरोपियों ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपये की मांग की। बाद में 8 लाख रुपये में सौदा तय हुआ और यह राशि वसूल ली गई। कारोबारी की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के जरिए वसूले गए 8 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं। सभी छह आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस इस गिरोह के काम करने के तरीके और इसमें अन्य व्यक्तियों की संभावित संलिप्तता की जांच कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 09:22 IST
Faridkot: कारोबारी को ब्लैकमेल करने के छह आरोपी काबू, तीन महिलाएं और कांग्रेस के 2 पूर्व सरपंच शामिल #Crime #Chandigarh-punjab #Punjab #BlackmailerGang #FaridkotPolice #SubahSamachar
