Meerut News: ज्वालागढ़ व कपसाड़ में सामान्य हो रहे हालात, पाबंदियां और नाइट कर्फ्यू जारी

सरधना। थाना क्षेत्र के ज्वालागढ़ और कपसाड़ गांव में हालात अब सामान्य होने लगे हैं। हालांकि प्रशासन ने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पाबंदियां अभी बरकरार हैं। दोनों गांवों के बाहर पुलिस और पीएसी तैनात है। अंदरूनी इलाकों में भी पुलिस गश्त जारी है। रेहड़ी वालों पर पाबंदी के कारण लोगों को रोजमर्रा के सामान खरीदने में परेशानी हो रही है। अधिकारियों ने बताया कि अभी नाइट-कर्फ्यू लागू है। बाजारों और दुकानों को सीमित समय तक ही खोलने की अनुमति दी गई है और किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है। प्रशासन ने बाहरी लोगों व मीडिया के प्रवेश पर भी कड़ी निगरानी रखी है और संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान के लिए विशेष पेट्रोलिंग कराई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह सामान्य होने के बाद ही पाबंदियों में चरणबद्ध ढील दी जाएगी। सोशल-मीडिया पर अफवाहों पर भी नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि किसी भी भड़काऊ या भ्रामक संदेश पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ग्रामीणों से अपील कर रहे हैं कि वह अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें। सीओ आशुतोष कुमार ने स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना प्राथमिकता है और शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2026, 03:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: ज्वालागढ़ व कपसाड़ में सामान्य हो रहे हालात, पाबंदियां और नाइट कर्फ्यू जारी #SituationReturningToNormalInJwalagarhAndKapsad #RestrictionsAndNightCurfewContinue #SubahSamachar