Sitapur: खूनी खेल में चाचा ने भतीजे की ली जान, महज 700 रुपये के लिए हुए था विवाद

सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के भव्वापुर गांव मे दो सगे भाईयों में पिता को मिली सम्मान निधि के बंटवारे को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। चाचा ने अपने भतीजे की ही जान ले ली। गांव निवासी बाबूराम को किसान सम्मान निधि का दो हजार रुपया मिला था। उन्होंने अपने पुत्र भोला व राजू को 13 सौ रुपये आधे-आधे बांट दिए। उन्होंने सात सौ रुपये अपने पास रख लिए। भोला ने अपने पिता से सात सौ रुपये बांटने को लेकर विवाद कर दिया। विवाद को शांत कराने के लिए भोला का पुत्र मोहित (22) बीच बचाव करने लगा। इसी बीच मोहित को गड़ासा लग गया। परिजनों ने उसको जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां से उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया। मंगलवार को मोहित की मौत हो गई। भोला ने अपने भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मारपीट का केस पहले से दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। छह माह पहले हुआ था युवक का विवाह परिजनों के अनुसार मोहित का छह माह पूर्व विवाह हुआ था। मोहितदोनों बहनों के बीच इकलौता भाई था। मोहित के पिता ने बेटे की मौत का इल्जाम अपने छोटे भाई राजू पर लगाया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 18:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sitapur: खूनी खेल में चाचा ने भतीजे की ली जान, महज 700 रुपये के लिए हुए था विवाद #CityStates #Lucknow #Sitapur #SitapurNews #UpNews #UttarPradeshNews #SubahSamachar