सीतापुर: पकड़ा गया आतंक का पर्याय बना महोली क्षेत्र का तेंदुआ, स्थानीय गांवो में थी दहशत; पिंजरे में कैद

सीतापुर के महोली के मुसब्बरपुर में एक माह से घूम कर रहा तेंदुआ शुक्रवार देर रात 2 बजे से 3 बजे के बीच वन विभाग के पिंजरे में कैद हुआ। एक माह से बांसी, ढिगरा, नौगवां, रामनगर, चकरेरा, चडरा व अन्य गांव में तेंदुए की दहशत कायम थी। इस तेंदुए का मुसब्बरपुर में एक युवक ने वीडियो भी बनाया था। महोली रेंजर के एन भार्गव ने बताया कि तेंदुआ पिंजरे में शिकार के लालच में आया और देर रात फंस गया। उसे इलसिया स्थित वन चेतना पार्क भेजा जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 04:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सीतापुर: पकड़ा गया आतंक का पर्याय बना महोली क्षेत्र का तेंदुआ, स्थानीय गांवो में थी दहशत; पिंजरे में कैद #CityStates #Lucknow #Sitapur #LeopardCaughtInSitapur #LeopardInUp #SubahSamachar