सिरसा: तीन साल से पेंडिंग मामले में एसआईटी ने की कार्रवाई, मैसर्ज गंगाराम ट्रेडर्स के संचालक व साथी गिरफ्तार

सिरसा पुलिस की एसआई टीम ने शुक्रवार को वर्ष 2020 में दर्ज मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस आज दोनों आरोपियों को अदालत पेश कर दो दिन के रिमांड की मांग करेंगी। जानकारी के अनुसार एसआइटी ने फर्जी फर्म मामले में यह कार्रवाई की है। एसआईटी ने लीलाधर पुत्र प्रताप सिंह निवासी रायसिंह पुरा , राजस्थान और दीपक फुटेला पुत्र नानक चंद निवासी अग्रेसन कॉलोनी सिरसा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। अबाकारी एवं कराधान विभाग के तत्कालीन ईटोओ चाप सिंह ने 24 अक्टूबर 2020 में शहर थाना सिरसा में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी। एफआईआर में मैसर्ज गंगाराम ट्रेडर्स के संचालक लीलाधर पुत्र प्रताप सिंह निवासी ठाकरांवाला मोहल्ला थाना शहर के खिलाफ शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया कि उक्त फर्म ने वर्ष 2011-12 में फर्जी दस्तावेज पेश करते हुए राजस्थान की फर्माें के नाम पर बीडी की बिक्री दिखाते हुए विभाग से 24 लाख 78 हजार 755 रुपये का लाभ प्राप्त किया। इस दौरान खल बिनौला जैसे टैक्स फ्री आइटस के सी फार्म उक्त फर्मों के पेश किए गए। फर्म के मालिक ने बिना माल खरीद बेच के फर्जी लेन देन दर्शाते हुए सरकारी राजस्व का 1 करोड 58 लाख 5 हजार 146 रुपये का नुकसान किया। तीन सालों से पेंडिंग इस मामले में सिरसा एसआइटी ने कार्रवाई करते हुए मैसर्ज गंगाराम ट्रेडर्स के संचालक लीलाधर व उसके साथी दीपक को गिरफ्तार किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2023, 13:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सिरसा: तीन साल से पेंडिंग मामले में एसआईटी ने की कार्रवाई, मैसर्ज गंगाराम ट्रेडर्स के संचालक व साथी गिरफ्तार #CityStates #Sirsa #Haryana #SitTookAction #PoliceActionOnPendingCase #SirsaPolice #SubahSamachar