एडीजीपी वाई पूरण कुमार मामले में SIT होगी गठित, FIR पर पत्नी ने उठाए सवाल
हरियाणा के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी वाई पूरण कुमार की आत्मह*त्या मामला अभी शांत नहीं हुआ है। मामले में चंडीगढ़ पुलिस ने वीरवार रात को सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज किया था। बावजूद इसके एडीजीपी वाई पूरण कुमार की पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने दर्ज एफआईआर पर सवाल उठाए हैं। अमनीत पी कुमार ने चंडीगढ़ पुलिस की महिला एसएसपी कंवरदीप कौर को पत्र लिखकर एफआईआर को अधूरा बताया है। अमनीत पी कुमार ने आरोप लगाया है कि चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से दर्ज की गई एफआईआर में कई गंभीर खामियां हैं, जिनमें मुख्य आरोपियों के नाम स्पष्ट रूप से दर्ज नहीं किए गए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की कमजोर धाराएं लगाई गई हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 10, 2025, 13:49 IST
एडीजीपी वाई पूरण कुमार मामले में SIT होगी गठित, FIR पर पत्नी ने उठाए सवाल #CityStates #Chandigarh-haryana #Chandigarh #AdgpSuicideCaseFir #AdgpSuicide #HaryanaAdgpPuranKumar #PuranKumarWife #PuranKumarIpsHaryana #ChandigarhSsp #ChandigarhNews #HaryanaNews #AmneetPKumarIas #Chandigarh-haryanaCrimeNewsInHindi #SubahSamachar