कोच से छेड़छाड़ प्रकरण: मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ के बाद ठंडी पड़ी SIT की जांच, बोलने से बच रहे अधिकारी

हरियाणा के राज्यमंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चल रही शारीरिक उत्पीड़न मामले की जांच अब ठंडी पड़ गई है। पूरे घटनाक्रम में 21 दिन बीत जाने के बाद ही चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिंग टीम किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। अभी तक एसआईटी ने महिला कोच और मंत्री संदीप सिंह से बयान ही लिए हैं। इस दौरान एसआईटी कोच और आरोपी मंत्री से कई घंटे की पूछताछ कर चुकी है लेकिन नतीजे के नाम पर कुछ नहीं है। मामले की जांच को लेकर एसआईटी के सदस्यों ने चुप्पी साध ली है। जांच में क्या सामने आया और महिला के आरोपों में कितनी सच्चाई है, इन सब सवाल से एसआईटी बचती नजर आ रही है। हाईप्रोफाइल मामला होने के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने महिला की शिकायत मिलते ही इस मामले में डीएसपी पलक गोयल की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया था। एसआईटी की टीम ने महिला कोच को लेकर मंत्री की कोठी पर जाकर सीन रिक्रिएट भी कराया था। साथ ही महिला के कपड़े, फोन आदि जब्त किए हैं। इसी प्रकार, आठ जनवरी को मंत्री संदीप सिंह से थाने में बुलाकर सात घंटे तक पूछताछ की थी और उसके दो फोन जब्त किए थे। मंत्री से महिला के एक एक आरोप को लेकर एसआईटी ने पूछताछ की थी लेकिन पूछताछ के 10 दिन बीत जाने के बाद भी एसआईटी की जांच आगे नहीं बढ़ पाई है। बताया जाता है कि महिला कोच और मंत्री के फोन को जांच के लिए फॉरेंसिंक लैब भेजा गया है, वहां से रिपोर्ट कब आएगी, इसको लेकर भी कोई अधिकारी जुबान खोलने को तैयार नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 01:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोच से छेड़छाड़ प्रकरण: मंत्री संदीप सिंह से पूछताछ के बाद ठंडी पड़ी SIT की जांच, बोलने से बच रहे अधिकारी #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #Punjab #HaryanaNews #HaryanaNewsToday #SandeepSingh #महिलाकोचछेड़छाड़मामला #ChandigarhPolice #ChandigarhPoliceSit #SubahSamachar