'रेखा का पीछा छोड़ दे': बहन के बॉयफ्रेंड के घर पहुंचा भाई, मांगा हाथ; तैश में आकर ताविश ने अरमान को मारी गोली
बहन के दोस्त से निकाह करने के लिए कहा तो उसने युवक को गोली मार दी। घटना के बाद युवक लहूलुहान जमीन पर गिर पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। घायल को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 19:36 IST
'रेखा का पीछा छोड़ दे': बहन के बॉयफ्रेंड के घर पहुंचा भाई, मांगा हाथ; तैश में आकर ताविश ने अरमान को मारी गोली #CityStates #Amroha #UpPolice #CrimeInUp #Firing #SubahSamachar
