Sirsa News: गणतंत्र दिवस समारोह में भंगड़ा के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देंगे विद्यार्थी

सिरसा। गणतंत्र दिवस पर इस बार विद्यार्थी नशा मुक्ति का संदेश अपनी प्रस्तुति के माध्यम से देंगे। इस गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थी भंगड़े के माध्यम से सभी शहरवासियों को नशा न करने के लिए प्रेरित करेंगे। शुक्रवार को शहर के बरनाला रोड स्थित भगत सिंह स्टेडियम में गणतंत्र दिवस को लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। जिसमें एसडीएम राजेंद्र कुमार व अन्य अधिकारियों ने सांस्कृतिक टीमों की रिहर्सल देखी। इस दौरान अधिकारियों ने 12 स्कूल टीमों का चयन गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुति देने के लिए किया। 23 जनवरी को एक बार फिर से अधिकारी विद्यार्थियों की रिहर्सल देखेंगे। वहीं, 24 जनवरी को फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल स्टेडियम में होगी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की नोडल अधिकारी शशि सचदेवा, जिला सूचना व जनसंपर्क अधिकारी सुरेंद्र बजाड़, जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शमशेर सिंह मौजूद रहे।देशभक्ति थीम पर ही आधारित होंगी प्रस्तुतियांअक्सर भांगड़े और गिद्दा को मनोरंजन के तौर पर ही किया जाता है। लेकिन इस बार विद्यार्थी भंगड़े कर लोगों को संदेश देने का प्रयास करेंगे। गणतंत्र दिवस पर विद्यार्थी पहली बार पंजाबी गाने पर भंगड़े के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देंगे। इस दौरान विद्यार्थी आओ देश के लोगों नशा छोड़ो पर भंगड़े की प्रस्तुति देंगे। वहीं, बाकी प्रस्तुतियां देशभक्ति थीम पर ही आधारित होंगी। जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए इन टीमों का हुआ चयन व ये देंगे प्रस्तुति स्कूल का नाम, आइटम का नाम, विद्यार्थियों की संख्या, समय - हेलन केलर दृष्टि बाधित स्कूल, ग्रुप सॉन्ग, 40 4:45 मिनट - प्रयास श्रवणवाणी दिव्यांग विद्यालय, एक्शन सॉन्ग, 55 4:35 मिनट - डीएवी स्कूल राजस्थानी डांस, 28 5 मिनट - दी सिरसा स्कूल, एक्शन सॉन्ग - विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, हरियाणवी डांस 40 5: 41 मिनट - शाह सतनाम स्कूल, भंगड़ा, 65 6: 28 मिनट - सेंट जेवियर स्कूल, कोरियोग्राफी व क्लासिकल डांस, 60 4:30 मिनट- अग्रसैन स्कूल कोरियोग्राफी 2:12 मिनट - एवी इंटरनेशनल स्कूल, जिमानास्टिक एक्रोबैटिक 35 2:4 मिनट - राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल, गिद्दा 60, 2: 6 मिनट - न्यू सतलुज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गरबा - न्यू सतुलज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राष्ट्रीय गान अधिकारी बोलेशुक्रवार को गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली टीमों का चयन किया गया है। इस दौरान एसडीएम राजेंद्र कुमार ने टीमों की रिहर्सल देखी और 12 टीमों का चयन प्रस्तुति देने के लिए किया। जो 26 जनवरी को शहीद भगत सिंह स्टेडियम में प्रस्तुति देंगी। - शशि सचदेवा, नोडल अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रम सिरसा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Republic Day Dance



Sirsa News: गणतंत्र दिवस समारोह में भंगड़ा के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश देंगे विद्यार्थी #RepublicDay #Dance #SubahSamachar