Haryana: आज जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, सरकार ने मंजूर की 40 दिन की पैरोल
सिरसाडेरा प्रमुख रामरहीम को पैरोल मिल गई है। वह आज जेल से बाहर आ सकता है।पैरोल की अवधि यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में कटेगी। शुक्रवार को मंडल आयुक्त कार्यालय से इस संबंध में आदेश जारी हो गए। इससे पहले वीरवार को हनीप्रीत वकील हरीश छाबड़ा के साथ सुनारिया जेल पहुंचे और रामरहीम से मुलाकात की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2023, 09:57 IST
Haryana: आज जेल से बाहर आएगा गुरमीत राम रहीम, सरकार ने मंजूर की 40 दिन की पैरोल #CityStates #Chandigarh #GurmeetRamRahimSingh #SubahSamachar