एसआईआर: गैरहाजिर 17 बीएलओ को नोटिस, बांटे 10 लाख फाॅर्म
आगरा। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान से गैरहाजिर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) के विरुद्ध कार्रवाई शुरू हो गई है। सोमवार को 17 बीएलओ को नोटिस जारी हुए। 10 लाख मतदाताओं को गणना फाॅर्म बांटे जा चुके हैं। जिले में नौ विधानसभा क्षेत्र हैं। 35.99 लाख मतदाताओं के घर जाकर 15 नवंबर तक फाॅर्म वितरण का लक्ष्य जिला निर्वाचन कार्यालय ने तय किया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम सिटी यमुनाधर चौहान ने बताया कि 15 नवंबर तक सभी फाॅर्म वितरित हो जाएंगे। 10 लाख फाॅर्म वितरित हो चुके हैं। करीब एक हजार मतदाताओं ने अपने फाॅर्म भरकर जमा कराए हैं। 4 दिसंबर तक विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलेगा। ऐसे में मतदाता सूची में मतदाता अपना नया फोटो भी दर्ज करा सकेंगे। उन्हें गणना फाॅर्म में नया फोटो चस्पा करना होगा जिसे मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा। 3696 बीएलओ और 370 सुपरवाइजर की ड्यूटी लगाई है। प्रत्येक 10 बीएलओ पर एक सुपरवाइजर है। जिलास्तरीय कंट्रोल रूम पर सोमवार को 10 शिकायतें आई हैं। इनमें मतदाताओं ने बीएलओ नहीं आने, क्षेत्र का कौन बीएलओ है, फाॅर्म कब मिलेगा जैसे सवाल पूछे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कंट्रोल रूम पर प्राप्त शिकायतों के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। गैरहाजिर बीएलओ के विरुद्ध आयोग को पत्र भेजा जाएगा। उनके विभागाध्यक्षों को नोटिस भेजा है। फिर भी आयोग कार्य से गैरहाजिर रहे तो उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
एसआईआर: गैरहाजिर 17 बीएलओ को नोटिस, बांटे 10 लाख फाॅर्म #SIR:NoticeIssuedTo17AbsentBLOs #10LakhFormsDistributed #SubahSamachar
