एसआईआर : घर-घर जाकर बीएलओ भरवाएंगे एसएफ फार्म
एसडीएम ने बीएलओ की बैठक ली, दिए दिशा-निर्देशसंवाद न्यूज एजेंसीमवाना। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा देशभर में लागू किये गए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ने सभी बीएलओ की बैठक में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसडीएम संतोष सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर लागू किया गया है। सभी बीएलओ अपने क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर सभी मतदाताओं से एसएफ फार्म भरवाएंगे। इस फॉर्म की एक कॉपी मतदाता के पास रहेगी और दूसरी कॉपी बीएलओ द्वारा साइट पर अपलोड की जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि 15 नवंबर तक बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर पर गणना फार्म पहुंचाएंगे। मतदाता को उक्त फार्म भरकर बीएलओ को वापस करना होगा। जिन लोगों के नाम वर्ष 2003 की विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची में शामिल थे, उन्हें कोई साक्ष्य देने की जरूरत नहीं है लेकिन जो लोग 2003 के बाद मेरठ जनपद में मतदाता बने हैं उन्हें अपने पुराने स्थान के मतदाता पहचान पत्र अथवा अपने माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र के संबंध में जानकारी फार्म में दर्ज करनी होगी। यह अभियान पात्र लोगों के नाम सूची में शामिल करने और अपात्रों के नाम हटाने के लिए चलाया जा रहा है। जिन लोगों के गणना फार्म वापस नहीं मिलेंगे उन लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। पुराना साक्ष्य न देने वालों के नाम भी मतदाता सूची में नहीं रहेंगे। मृत मतदाता, बाहर शिफ्ट हुए, डबल वोटर और तीन बार में अनुपस्थित मिलने वाले मतदाताओं के नाम की सूची तैयार कर संबंधित ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर निकाय तथा ईआरओ के कार्यालय पर चस्पा की जाएगी, ताकि लोग आपत्ति दे सकें। एसआईआर के तहत जो फार्म भरवाए जा रहे हैं, उनमें कलर फोटो भी चस्पा करके देना है। उसी से मतदाता पहचान पत्र तैयार कराकर सभी को दिए जाएंगे। बैठक में तहसीलदार निरंकार सिंह, नायब तहसीलदार अंकित तोमर, नितेश सैनी आदि उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 10, 2025, 19:49 IST
एसआईआर : घर-घर जाकर बीएलओ भरवाएंगे एसएफ फार्म #SIR:BLOsWillGoDoorToDoorToGetSFFormsFilled. #SubahSamachar
