Uttarakhand: प्रदेश में एकल महिलाओं को अगले महीने से मिलेगा योजना का लाभ, प्रदेश में पहली बार होगी शुरू
सरकार नए साल में एकल महिलाओं को अगले महीने से योजना का लाभ देने जा रही है। पहली बार शुरू हो रही मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत 504 पात्र महिलाओं की सूची को अंतिम रूप दिया जा चुका है। महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सचिवालय में हुई विभागीय बैठक में कहा, योजना से महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेंगी। विभागीय मंत्री ने बैठक में नंदा गौरा योजना की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा, योजना के तहत अब तक 11 जिलों की लाभार्थियों की अंतिम सूची तैयार कर ली गई है। इनमें 34852 इंटरमीडिएट पास करने वाली छात्राएं और 6021 जन्म लेने वाली बालिकाएं शामिल हैं। इन सभी को धनराशि वितरित करने के लिए फरवरी प्रथम सप्ताह में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने दो अन्य जिलों के लाभार्थियों की सूची को भी जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के निर्देश दिए। विभागीय मंत्री के मुताबिक सीएम एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत अब तक 504 पात्र महिलाओं की सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही 331 अन्य पात्र महिलाओं की सूची को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 11:40 IST
Uttarakhand: प्रदेश में एकल महिलाओं को अगले महीने से मिलेगा योजना का लाभ, प्रदेश में पहली बार होगी शुरू #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #SingleWomen #RekhaArya #UttarakhandNews #SubahSamachar
