एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से गई जान; परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली
एक्टर असरानी के निधन के दुख से फैंस अभी उबरे भी नहीं थे कि इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है। एक्टर-सिंगर ऋषभ शेट्टी नहीं रहे। इंडिया टुडेकी रिपोर्ट के मुताबिक आज बुधवार 22 अक्तूबर को दिल्ली में ऋषभ का निधन हो गया। कथित तौर पर उनका निधन हार्ट अटैक के बाद हुआ है। फिल्मों में भी किया था अभिनय ऋषभ शेट्टी ने सिंगिंग के साथ-साथ फिल्मों में अदाकारी भी की। उन्होंने 'फकीर- लिविंग लिमिटलेस' और 'रशना: द रे ऑफ लाइट' जैसी फिल्मों में काम किया। बहुत कम उम्र में ऋषभ के आकस्मिक निधन की खबर से फैंस और परिवार सदमे में हैं। बता दें कि ऋषभ अपनी पत्नी के साथ मुंबई में रहते थे, लेकिन दिवाली का त्योहार मनाने दिल्ली आए थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 11:08 IST
एक्टर-सिंगर ऋषभ टंडन का निधन, हार्ट अटैक से गई जान; परिवार के साथ दिवाली मनाने आए थे दिल्ली #Entertainment #National #ऋषभटंडन #RishabhTandonDeath #SingerActorRishabhTandonPassedAway #ऋषभटंडनकानिधन #SubahSamachar