Bihar News: नव-निर्वाचित विधायक संजय सिंह ने बख्तियारपुर में टटोली नब्ज, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र (76) में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ाने के उद्देश्य से नव-निर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने बुधवार को नगर परिषद सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने साफ चेतावनी दी कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। दोपहर 1 बजे शुरू हुई बैठक में विधायक संजय सिंह ने सभी विभागों से अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन लिया और कार्यों की स्थिति का विस्तार से आकलन किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर पात्र लोगों तक पहुँचना सुनिश्चित किया जाए। इन मुख्य मुद्दों पर हुई विशेष चर्चा स्वास्थ्य व्यवस्था अनुमंडल अस्पताल की स्थिति, मरीजों को बेहतर सुविधा और अस्पताल प्रबंधन की निरंतर निगरानी की आवश्यकता पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक ने अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। शिक्षा और कृषि क्षेत्र के विद्यालयों में पठन-पाठन व्यवस्था की समीक्षा की गई। कृषि विभाग से किसानों की समस्याओं और मनरेगा से संबंधित कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली गई। नगर परिषद के कार्य सफाई व्यवस्था, नाला-नाली की स्थिति और निर्माण कार्यों की समीक्षा की गई। विधायक ने विशेष रूप से बंद पड़े हाई मास्ट लाइट को तत्काल चालू कराने का निर्देश दिया। ये भी पढ़ें-Bihar Police: बेटे को मंत्री बनाने के बाद कुशवाहा को बड़ा झटका, इन चार नेताओं ने छोड़ दी पार्टी, वजह जानें अधिकारियों को मिलकर काम करने की अपील बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी आलोक राय, प्रखंड विकास पदाधिकारी जयकिशन, अंचल अधिकारी शुभम वर्मा, राजस्व अधिकारी खुशबू कुमारी, ईओ रामविलास दास सहित कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में विधायक संजय सिंह ने अधिकारियों से समन्वय के साथ कार्य करने और सिमरी बख्तियारपुर को तेजी से विकास की राह पर आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 13:16 IST
Bihar News: नव-निर्वाचित विधायक संजय सिंह ने बख्तियारपुर में टटोली नब्ज, कहा- लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी #CityStates #Kosi #Bihar #Saharsha #HindiNews #SubahSamachar
