'मां के पीछे छुपने वाली आज कैमरे के सामने है', 'इक्कीस' से डेब्यू करेंगी अक्षय की भांजी; एक्टर ने लुटाया प्यार
साल 2025 की शुरुआत में शनाया कपूर, अमान देवगन, इब्राहिम अली खान, राशा थडानी और अहान पांडे समेत कई स्टारकिड्स ने बड़े पर्दे पर डेब्यू किया। इनमें से कुछ हिट हुए, तो कुछ आते ही फ्लॉप हो गए। अब साल के लास्ट में यानी दिसंबर में भी दो स्टार्स बड़े पर्दे के जरिए अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इनमें से एक अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा है और दूसरी सिमर भाटिया। सिमर भाटिया बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय की भांजी हैं और फिल्म 'इक्कीस' से डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'इक्कीस' से करेंगी डेब्यू फिल्म 'इक्कीस' से अब सिमर भाटिया का पोस्टर जारी हो गया है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार ने अपनी भतीजी के लिए एक स्पेशल नोट लिखा है, जो श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। यह खबर भी पढ़ें:श्रद्धा ने अपने हाथ से कथित बॉयफ्रेंड राहुल मोदी को खिलाए गोलगप्पे, फैंस ने की कपल की आशिकी 2 से तुलना अक्षय कुमार ने पोस्ट किया साझा खिलाड़ी कुमार ने इंस्टाग्राम पर सिमर के पोस्टर को साझा करते हुए लंबा-चौड़ा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा- 'तुम्हें एक नन्हीं बच्ची की तरह गोद में उठाने से लेकर आज तुम्हें फिल्मों की दुनिया में कदम रखते हुए देखने तक… सच में जिंदगी पूरा चक्र पूरा कर चुकी है। सिमर, मैंने तुम्हें उस शर्मीली सी बच्ची से एक आत्मविश्वासी युवती बनते देखा है, जो अपनी मां के पीछे छुप जाया करती थी और आज कैमरे के सामने ऐसे खड़ी होती है मानो उसी के लिए पैदा हुई हो।' View this post on Instagram A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) अक्षय ने आगे लिखा- सफर मुश्किल जरूर है, लेकिन तुम्हें जानता हूं, तुम उसी चमक, उसी सच्चाई और उसी जिद्दी हौसले के साथ आगे बढ़ोगी- जो हमारे भाटिया परिवार की पहचान है। हमारा सिद्धांत हमेशा से सिंपल रहा है: काम करो, दिल से करो, और फिर ब्रह्मांड का जादू खुद होता देखते रहो। मुझे तुम पर बहुत गर्व है, बेटा… दुनिया अब सिमर भाटिया से मिलने वाली है, लेकिन मेरे लिए तुम हमेशा से एक सितारा रही हो। जाओ, चमको!जय महादेव।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 16:16 IST
'मां के पीछे छुपने वाली आज कैमरे के सामने है', 'इक्कीस' से डेब्यू करेंगी अक्षय की भांजी; एक्टर ने लुटाया प्यार #Bollywood #Entertainment #National #ShanayaKapoor #AamanDevgan #IbrahimAliKhan #RashaThadani #AhaanPandey #StarKidsDebut #BollywoodDebut2025 #SubahSamachar
