क्या है चांदी का इतिहास: कहां पाई जाती है यह धातु, भाव में सोने से कम क्यों; अब क्यों छू रही आसमान?

भारतीय सर्राफा बाजार में ऐतिहासिक तेजी का दौर जारी है। एमसीएक्स पर सोना और चांदी लगातार नए रिकॉर्ड स्तरों को छू रहे हैं। बाजार के लिए सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा चांदी की चाल रही है। जिस चांदी को 1 लाख रुपये प्रति किलोग्राम से दो लाख रुपये तक पहुंचने में 14 महीने का वक्त लगा था, उसने दो लाख से तीन लाख रुपये का सफर महज एक महीने में ही तय कर लिया है। अखिल भारतीय सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार दिल्ली में चांदी फिर एक लंबी छलांग लगाते हुए 3.23 लाख प्रति किलोग्राम के भाव पर पहुंच गई है। यानी सोमवार के 3.20 लाख रुपये प्रति किग्रा के मुकाबले चांदी के दाम मंगलवार को करीब तीन हजार रुपये ज्यादा रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2026, 11:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




क्या है चांदी का इतिहास: कहां पाई जाती है यह धातु, भाव में सोने से कम क्यों; अब क्यों छू रही आसमान? #BusinessDiary #International #SilverPriceRiseIn2026 #SilverPriceRise #SilverEtf #SilverMetal #HistoryOfSilver #WhyIsSilverPriceRising #WhyIsSilverExpensive #GoldVsSilver #SubahSamachar