UP: चांदी पर बिगड़ रही नीयत...मथुरा में दो व्यापारियों से 24.69 लाख की धोखाधड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा
मथुरा में चांदी लेकर गायब दिनेश अग्रवाल के खिलाफ कई व्यापारियों ने पुलिस को तहरीर दी है। किसी ने 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी तो किसी ने 14.69 लाख रुपये की चांदी लेकर भागने का आरोप लगाया है। दिनेश के खिलाफ मंगलवार को दर्ज हुई प्राथमिकी के बाद ऐसे कई व्यापारियों की पीड़ा सामने आने लगी है। इस संबंध में बैरागपुरा निवासी प्रदीप खंडेलवाल, सरस्वती कुंड निवासी महेश गर्ग समेत एक दर्जन व्यापारी बीती 18 जनवरी को एसएसपी श्लोक कुमार ने मिले थे। एसएसपी ने व्यापारियों को मामला सुलझाने का आश्वासन दिया था। प्रदीप खंडेलवाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 7 दिसंबर को दिनेश अग्रवाल हर बार की तरह उनसे 14.69 लाख रुपये की 14 किलो चांदी लेकर गए थे। कहा था कि मंडी करने के बाद भुगतान करेंगे। हालांकि निर्धारित समय से भुगतान नहीं होने पर उन्होंने संपर्क किया तो दिनेश टालमटोल करने लगा। एक माह तक इसी तरह से चला। फिर अन्य व्यापारियों से पता चला कि दिनेश उनकी भी चांदी लेकर भाग गए हैं। इसी तरह महेश गर्ग ने दी तहरीर में बताया कि वृंदावन बांगर में प्लॉट दिलाने के लिए दिनेश ने उनसे 10 लाख रुपये लिए थे, लेकिन पता चला कि कई कारोबारियों की करोड़ों रुपये की चांदी लेकर भाग गया है। हालांकि पुलिस ने इन दोनों पीड़ित व्यापारियों की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। दो व्यापारियों पर 1500 किलो चांदी लेकर गायब होने का आरोप शहर के ऐसे कई व्यापारी दिनेश पर करीब 700 किलो चांदी लेकर भागने का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अब एक-एक कर सभी व्यापारी सामने आ रहे हैं। इसके अलावा दो और ऐसे कारोबारी हैं जो शहर के दो दर्जन व्यापारियों से करीब 1500 किलो चांदी लेकर गायब हो गए हैं, लेकिन पीड़ित व्यापारियों ने कार्रवाई के नाम पर चुप्पी साध ली है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:16 IST
UP: चांदी पर बिगड़ रही नीयत...मथुरा में दो व्यापारियों से 24.69 लाख की धोखाधड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा #CityStates #Mathura #Agra #MathuraSilverScam #DineshAgarwalAbsconding #SilverTradeFraud #MathuraTraderComplaint #700KgSilverCase #SilverFraudUp #मथुराचांदीघोटाला #दिनेशअग्रवालफरार #चांदीव्यापारधोखाधड़ी #मथुराव्यापारीशिकायत #SubahSamachar
