Mandi News: पंडोह जलाशय में गाद बढ़ी, सुंदरनगर में पेयजल संकट
सुंदरनगर (मंडी)। भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) के पंडोह जलाशय में गाद की मात्रा बढ़ने से सुंदरनगर शहर में पेयजल संकट गहरा गया है। ब्यास नदी में आई बाढ़ से जलाशय में भारी मलबा व गाद भर जाने के कारण बीएसएल नहर में बग्गी की ओर पानी की आपूर्ति कम कर दी गई है। इससे नहर में जलस्तर नीचे चला गया है। सुंदरनगर की उठाऊ जल आपूर्ति योजना मुख्य रूप से बीएसएल नहर पर निर्भर है, लेकिन नहर में पानी कम होने से योजना को पर्याप्त आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। जलशक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता रजत गर्ग ने बताया कि बीएसएल नहर में पानी का स्तर कम होने से पेयजल योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। विभाग शहर में एक समय पानी की आपूर्ति के प्रयास कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पानी का सदुपयोग करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 17:59 IST
Mandi News: पंडोह जलाशय में गाद बढ़ी, सुंदरनगर में पेयजल संकट #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar