Sikh Guru Remark Row: विजेंद्र गुप्ता बोले- FSL की रिपोर्ट आई, सदन की रिकॉर्डिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं
दिल्ली विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने शनिवार को कहा कि विपक्ष की नेता आतिशी के सिख गुरुओं का अपमान करने वाले कथित बयानों से जुड़े वीडियो की सच्चाई पर फोरेंसिक साइंस लैब की रिपोर्ट में क्लिप को ओरिजिनल और बिना किसी छेड़छाड़ के बताया गया है। दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'जिस सदन की वीडियो के ऊपर प्रश्न उठाए गए, विपक्ष की मांग पर उस सदन की रिकॉर्डिंग को फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी यानी एफएलएल को भेजा गया था और एफएलएल की रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जो ऑडियो-वीडियो है वह एक ही है। उसमें किसी प्रकार की छेड़खानी नहीं की गई है। सदस्यों के समक्ष जब मैंने उस दिन दोनों पक्षों को अपने कमरे में बुलाया था। वहां पर विपक्ष की तरफ से यह मांग की गई कि इसकी फोरेंसिक जांच होनी चाहिए। सत्ता रूढ़ दल ने भी इस मांग पर अपनी मुहर लगा दी थी। जब जांच के लिए इसे भेजा गया तो अचानक 9 तारीख को ये खबर आती है कि पंजाब सरकार ने पहले ही इसकी जांच करवा ली, रिपोर्ट भी आ गई और एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। यह जो नाटकीय घटनाक्रम रहा है, आज उसका दूध का दूध-पानी का पानी हो गया है।' पंजाब सरकार के फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की CBI जांच दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा, 'मैं पंजाब सरकार के फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी की भी सीबीआई जांच करवाऊंगा।' उन्होंने आगे कहा, 'शब्दशः 'गुरु' शब्द का इस्तेमाल हुआ है और वो वीडियो में पाया गया है। जो भी घटनाक्रम पंजाब में हो रहा है, उस पूरे घटनाक्रम पर हम निश्चित रूप से सीबीआई की जांच करवाएंगे।" इससे पहले आम आदमी पार्टीशासित पंजाब में पुलिस ने दावा किया था कि उनकी फोरेंसिक जांच में पता चला है कि वीडियो 'छेड़छाड़ किया हुआ' था। इसके बाददिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के चीफ व्हिप संजीव झा ने मांग की कि स्पीकर गुप्ता मंत्री कपिल मिश्रा के खिलाफ सोशल मीडिया पर क्लिप शेयर करने के लिए विशेषाधिकार हनन का मामला चलाएं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 10:54 IST
Sikh Guru Remark Row: विजेंद्र गुप्ता बोले- FSL की रिपोर्ट आई, सदन की रिकॉर्डिंग में कोई छेड़छाड़ नहीं #CityStates #DelhiNcr #SikhGuruRemarkRow #DelhiSpeaker #DelhiAssemblySpeakerVijenderGupta #SubahSamachar
