Sikar News: मजदूरी में लगे रहे मां-बाप, 15 महीने की मासूम को जेसीबी ने कुचला, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस

जिले में हुए एक दर्दनाक हादसे में 15 महीने की मासूम बच्ची की जेसीबी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के समय बच्ची के माता-पिता पास में ही मजदूरी कर रहे थे। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि जेसीबी चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना सीकर जिले के धोद थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव की है। बताया जा रहा है कि इंडियन ऑयल के सब स्टेशन की कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी करने आए मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी उदयभान और पत्नी सपना अपने दो बच्चों के साथ पिछले छह महीनों यहां रह रहे थे। ये भी पढ़ें:Rajasthan:घर में घुसकर 30 बदमाशों ने परिवार पर किया हमला, पथराव-तलवारबाजी से क्षेत्र में दहशत; उठे गंभीर सवाल बुधवार को काम के दौरान सपना ने अपनी 15 महीने की बेटी आयुषी को पास में सुला दिया और खुद काम में लग गई। इसी बीच साइट पर काम कर रही एक जेसीबी मशीन ने पीछे लेते वक्त सो रही बच्ची को कुचल दिया। मौके पर मौजूद मजदूरों के शोर मचाने पर माता-पिता दौड़े लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। धोद थानाधिकारी अमर सिंह ने बताया कि परिजनों ने जेसीबी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। चालक हादसे के बाद से फरार है। बच्ची के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 19:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sikar News: मजदूरी में लगे रहे मां-बाप, 15 महीने की मासूम को जेसीबी ने कुचला, फरार चालक की तलाश में जुटी पुलिस #CityStates #Sikar #Rajasthan #CrushedByJcb #15MonthOldInnocentCrushedByJcb #AbscondingDriver #TragicAccident #IndianOil #ConstructionSite #DhodPoliceStation #Sho #SubahSamachar