बैठक में हंगामा: सीधी नगर पालिका में पानी की बोतल से हमला, उपाध्यक्ष दान बहादुर व पार्षद आनंद में भिड़ंत
नगर पालिका परिषद सीधी की नियमित बैठक शुक्रवार को अचानक बवाल में बदल गई, जब कथित अनियमित खर्चों पर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। इस झगड़े में पानी की बोतल को लेकर हुए हमले में नगर पालिका उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह और पार्षद आनंद सिंह दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना के बाद पूरे नगर पालिका परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बैठक में नगर पालिका के पिछले महीनों से जारी लगभग 20 लाख रुपये प्रतिमाह के कथित नियम-विरुद्ध भुगतान का मुद्दा उठाया गया। सफाई, मरम्मत और आपूर्ति जैसे मदों में खर्च बताकर किए जा रहे इन भुगतानों में अनियमितताओं का आरोप उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने लगाया। इसी दौरान बहस तेज हुई और माहौल बिगड़ गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तीखी बहस के बीच पानी की बोतल फेंके जाने से विवाद अचानक हिंसक हो गया। हाथापाई जैसी स्थिति बन गई, जिसमें उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह के होंठ पर चोट आई, जबकि पार्षद आनंद सिंह ने भी आरोप लगाया कि उनके साथ भी मारपीट की गई है। ये भी पढ़ें-MP News: कटोरा लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसान, धान खरीदी, मुआवजा व सुरक्षा को लेकर हल्ला बोल; सौंपा मांग पत्र उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह ने कहा कि उन्होंने केवल पारदर्शिता और खर्चों की जांच की मांग रखी थी, लेकिन उन्हें चुप कराने के लिए हमला किया गया। उधर, पार्षद आनंद सिंह का दावा है कि उपाध्यक्ष और उनके साथ आए लोगों ने उन्हें निशाना बनाया और बैठक में माहौल बिगाड़ा। थाना प्रभारी कोतवाली कन्हैया सिंह बघेल ने बताया कि इस घटना के संबंध में तीन आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक उपाध्यक्ष का, दूसरा पार्षद का और तीसरा अध्यक्ष का। सभी में एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप है। पुलिस ने परिषद कक्ष के CCTV फुटेज अपने कब्जे में ले लिए हैं और पूरे घटनाक्रम की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 21:31 IST
बैठक में हंगामा: सीधी नगर पालिका में पानी की बोतल से हमला, उपाध्यक्ष दान बहादुर व पार्षद आनंद में भिड़ंत #CityStates #Crime #MadhyaPradesh #Sidhi #SidhiNews #MpNews #SubahSamachar
