Siddharthnagar News: बेतनार में नदी कटान स्थल का पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण
भनवापुर। ब्लॉक भनवापुर के ग्राम बेतनार में शाहपुर भोजपुर बांध के किनारे राप्ती नदी से कटान की सूचना मिलते ही पूर्व मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी बुधवार को बेतनार मुस्तहकम पंहुचे। कटान स्थल और कटान की रोक थाम के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे प्रबंध किए जाए कि पानी बढ़ने पर भी कटान का कोई खतरा न रहे। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता को कटान स्थल के निकट स्थापित बलरामपुर सिद्धार्थनगर मेन लाइन बिजली आपूर्ति टाॅवर की सुरक्षा का प्रबंध करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिस तरह विगत वर्षों में हुए कटानों को रोकने के लिए पक्के ठोकर के निर्माण और बोल्डर पिचिंग का कार्य कराया गया था। उसी तरह का प्रबंध नए कटान स्थलों पर भी किया जाएगा। इस दौरान युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गौरव मिश्रा, शिवजी तिवारी, शत्रुघ्न पांडेय, ओम प्रकाश दूबे, जेपी पांडेय,अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 22:22 IST
Siddharthnagar News: बेतनार में नदी कटान स्थल का पूर्व मंत्री ने किया निरीक्षण #SiddhrathnagarNews:FormerMinisterInspectedTheRiverErosionSiteInBetnar #SubahSamachar