Deoria News: थाना प्रभारी के विदाई समारोह में बजा बैंड-बाजा, वीडियो वायरल- प्रभार हटने पर अब चर्चाएं शुरू

एक सप्ताह पूर्व मदनपुर थाने से स्थानांतरित होकर गौरी बाजार थाने के प्रभारी बने निरीक्षक विनोद कुमार सिंह का देर स्थानांतरण अपराध शाखा में हो गया। थानाध्यक्ष के स्थानांतरण को लेकर कयासों का बाजार गर्म है। कुछ लोगों का मानना है कि मदनपुर थाने से स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर उनको हटाया गया। जबकि गौरी बाजार में थाना गेट सहित रामपुर चौराहे पर बैरिकेटिंग भी चर्चा का विषय रहा है। उधर एसपी स्तर से कुछ और थाना प्रभारियों व एसएसआई को इधर से उधर किया गया है। इसमें एसओ सुरौली देवेंद्र कुमार सिंह को भाटपाररानी, मदनपुर के एसएसआई हवलदार राम को एसओ सुरौली, एसओ भाटपाररानी नंदा प्रसाद को थानाध्यक्ष गौरीबाजार बनाया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 13:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Deoria News: थाना प्रभारी के विदाई समारोह में बजा बैंड-बाजा, वीडियो वायरल- प्रभार हटने पर अब चर्चाएं शुरू #CityStates #Deoria #DeoriaSiVinodSingh #DeoriaMadanpurThana #DeoriaGauriBazarThana #VideoViralOfSiVinodSingh #SubahSamachar