World Equality Day: 'परिवार में बेटियों की आवाज न दबाई जाए', महिला समानता दिवस पर श्वेता त्रिपाठी की अपील
26 अगस्त को महिला समानता दिवस मनाया जाता है। इस दिन का मकसद सिर्फ महिलाओं के अधिकारों की बात करना नहीं, बल्कि यह समझना भी है कि बदलाव कहां से शुरू होता है। इसी मौके पर अमर उजाला ने बात की अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी से, जिन्होंने अपनी बेबाक राय रखी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 25, 2025, 20:01 IST
World Equality Day: 'परिवार में बेटियों की आवाज न दबाई जाए', महिला समानता दिवस पर श्वेता त्रिपाठी की अपील #CelebsInterviews #National #WorldEqualityDay #ShwetaTripathi #SubahSamachar