Kangra News: राष्ट्रीय मंच पर श्वेता ठाकुर का गोल्डन पंच
धर्मपुर (मंडी)। क्षेत्र की सरी पंचायत के फीहड़ गांव की बेटी श्वेता ठाकुर ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। उन्होंने दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर की ओर से खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भाग लेते बॉक्सिंग के 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक पर पंच मारा है। सैनिक संजय कुमार और माता तारा देवी की बेटी श्वेता ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा धर्मपुर के निजी स्कूल से प्राप्त की। वर्तमान में वे राजस्थान से शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई कर रही हैं। कॉलेज के दिनों से बॉक्सिंग की शुरुआत करने वाली श्वेता ने कम समय में ही सफलता की सीढ़ियां चढ़नी शुरू कर दी थीं।उन्होंने 2018 में राजस्थान स्टेट लेवल प्रतियोगिता में पहला स्वर्ण पदक जीता था। पिछले छह वर्षों से वह राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिताओं में लगातार स्वर्ण पदक हासिल करती आ रही हैं। अब एक दिसंबर से 5 दिसंबर तक राजस्थान के भरतपुर में आयोजित खेलो इंडिया प्रतियोगिता में श्वेता ने अपने वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक हासिल किया।श्वेता ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता के सहयोग और अपने कोच विशाल के मार्गदर्शन को दिया है। उन्होंने अपने सपने को साझा करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य इंडिया टीम से खेलकर देश के लिए सम्मान हासिल करना है। श्वेता की इस ऐतिहासिक कामयाबी से धर्मपुर क्षेत्र में खुशी और उत्साह का माहौल है। पूर्व मंत्री ठाकुर महेन्द्र सिंह, भाजपा नेता रजत ठाकुर, सरी पंचायत प्रधान कश्मीर सिंह ठाकुर और पंचायत समिति सदस्या कमला गुलेरिया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं उन्हें बधाई दी है। श्वेता ठाकुर
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 17:11 IST
Kangra News: राष्ट्रीय मंच पर श्वेता ठाकुर का गोल्डन पंच #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
