Hathras News: स्कूल के बरामदे की शटरिंग गिरी, पिलर भी ढहे, पांच मजदूर मलबे में दबे, राजमिस्त्री जान बचाकर भागा
हाथरस के अंतर्गत सहपऊ में ग्राम पंचायत मढ़ापिथू के मौजा नगला रमजू स्थित नवनिर्माणाधीन संविलियन विद्यालय में 28 नवंबर को बरामदे की शटरिंग अचानक गिर पड़ी, जिसके साथ ईंटों से बने पिलर भी ढह गए। हादसे के दौरान बरामदे में काम कर रहे पांच मजदूर मलबे में दब गए, जबकि अन्य मजदूर और राजमिस्त्री जान बचाकर वहां से भाग निकले। ग्रामीणों और विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दबे हुए मजदूरों को बाहर निकाला और उन्हें सादाबाद सीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों ने एक मजदूर की हालत गंभीर देखते हुए उसे आगरा रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। खंड शिक्षा अधिकारी सुल्तान अहमद, कोतवाली प्रभारी मयंक चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। उन्होंने विद्यालय निर्माण में ठेकेदार द्वारा घटिया सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाते हुए बीईओ से मौके पर ही बहस की। एसडीएम मनीष चौधरी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 28, 2025, 13:05 IST
Hathras News: स्कूल के बरामदे की शटरिंग गिरी, पिलर भी ढहे, पांच मजदूर मलबे में दबे, राजमिस्त्री जान बचाकर भागा #CityStates #Hathras #UttarPradesh #HathrasNews #SahpauHathras #ShutteringFall #NaglaRamju #SchoolVerandahFell #SubahSamachar
