May Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा मई का पहला प्रदोष व्रत, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त
May Pradosh Vrat 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार हर माह के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर मई का पहला प्रदोष व्रत रखा जाएगा। इस बार यह तिथि शुक्रवार को पड़ रही है, जिसके कारण इसे शुक्र प्रदोष कहा जाएगा। प्रदोष व्रत में दिनभर उपवास रखा जाता है और शाम को भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस व्रत के प्रभाव से जीवन के सभी दोष समाप्त होते हैं और शिव जी की कृपा से इच्छाएं पूर्ण होती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं मई का पहला प्रदोष व्रत किस दिन रखा जाएगा। Somvar Upay:सोमवार के दिन जरूर करें ये 5 उपाय, महादेव की बरसेगी कृपा, धन-समृद्धि में होगी बढ़ोतरी Vastu Tips:अगर चाहते हैं कि मिले पूजा का पूरा फल, तो अभी मंदिर से निकाल दें ये चीजें
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 30, 2025, 12:57 IST
May Pradosh Vrat 2025: कब रखा जाएगा मई का पहला प्रदोष व्रत, जानें तिथि और पूजा का शुभ मुहूर्त #Festivals #National #ShukraPradoshVratMay2025Date #ShukraPradoshVratMay2025 #PradoshVratMay2025Date #SubahSamachar